चमोली: चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है. ग्रामीणों की मुख्य मांग में शामिल विनायक धार से कसबीनगर मोटर मार्ग का निर्माण है. जिसको लेकर गैरसैंण ब्लॉक के सबसे दूरस्थ व अंतिम क्षेत्र खनसर घाटी के लोग विनायक धार में आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है.बताते चलें कि 5 फरवरी से शुरू हुए इस आंदोलन में लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं, किंतु शासन प्रशासन से ग्रामीणों को अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है. जिस कारण ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का भी ऐलान किया है. वहीं अनशनकारियों से वार्ता करने के लिए गैरसैंण के उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय अनशन स्थल पहुंचे, जिन्हें आंदोलनकारियों द्वारा वार्ता विफल होने पर बैरंग लौटा दिया गया व आंदोलनकारियों ने भूख हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया.