Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 7:53 am IST


जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में गंगा नदी में डालफिन तथा महाशीर मछली डालने को लकर चर्चा


हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में गंगा के आसपास निवास करने वाले पशु पालकों द्वारा गोबर बहाये जाने के मामले पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पूरे क्षेत्र को चार जोन में बांटना सुनिश्चित करें तथा आपसी समन्वय से कहां-कहां गौशालायें हैं तथा कुल कितने पशु हैं, के सम्बन्ध में विवरण तैयार कर लें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों से जो गोबर प्राप्त होगा, उसका प्रयोग हम कहां-कहा तथा किस रूप में कर सकते हैं, के सम्बन्ध में भी योजना तैयार कर लें ताकि इस समस्या का स्थायी निवारण हो सके। श्री पाण्डेय को डी0एफ0ओ0 नीरज कुमार ने बताया कि विभिन्न नालों में 11 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हैं, लेकिन अभी इनकी माॅनिटरिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को माॅनिटरिंग करने हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये।  
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) प्यारे लाल शाह, नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती, डी0एफ0ओ0 नीरज कुमार, आर0ओ0 यूईपीपीसीबी सुभाष रावल, ए0एम0 हरिद्वार वेपकोस अमित शर्मा, इंजीनियर वेपकोस अंकुर सिंह, प्रोजेक्ट एसोसिएट (डब्ल्यूआईआई) विपुल मौर्या, अभिहित अधिकारी एफडीए आर0एस0 पाल, रामेश्वर गौड़, बीइंग भागीरथी के संस्थापक शिखर पालीवाल, सामाजिक कार्यकत्र्ता मनोज निषाद,निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई (गंगा) पेयजल निगम आर0के0 जैन, सचिन कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, पेयजल निगम, अजय कुमार, ईई जलसंस्थान, राकेश कुमार, जल संस्थान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।