Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 10:30 pm IST


चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगे यात्रियों से लाखों रुपए, दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार


उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को हिमालयन हेली सर्विस का कर्मचारी बताते थे और ठगी को अंजाम देते थे. वहीं, एसटीएफ की टीम ने अब तक चारधाम हेली सेवा से जुड़ी 35 फर्जी वेबसाइटों को भी ब्लॉक किया है.बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में देशभर से श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग करा रहे हैं, लेकिन कई बार ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर अपराधी तमाम फर्जी वेबसाइट के जरिए यात्रियों को ठग रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के प्रकाश चंद्र पुरोहित से ₹61,500 की ठगी, राजस्थान के जयपुर निवासी जस्टिन जॉसेफ से ₹33 हजार की ठगी, तमिलनाडु के डेकेएस मूर्ति से ₹48,947 की ठगी, गुजरात के अशोक कुमार के साथ ₹30 हजार की ठगी हुई.