Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 11:48 am IST


उत्तराखंड में आज से होगी अग्निवीर की भर्ती, पहले दिन चमोली जिले के युवाओं को मौका


अग्निपथ योजना के तहत आज यानी 19 अगस्त से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर शासन और पौड़ी प्रशासन की तरफ से पूरी तैयार कर ली गई है. 19 अगस्त से शुरू होने वाली रैली के पहले दिन चमोली जिले के युवा रैली में हिस्सा लेंगे. 18 अगस्त शाम तक युवा कोटद्वार पहुंच गए हैं. मध्यरात्रि के बाद इन युवाओं को काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में पहुंचना है, जहां प्रमाण पत्रों की जांच के बाद उन्हें भर्ती मैदान (गब्बर सिंह कैंप) की ओर भेजा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया की मेजबानी गढ़वाल राइफल लैंसडाउन द्वारा की जा रही है. आज से शुरू होने वाली भर्ती रैली में जनपद पौड़ी के सबसे अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. भर्ती रैली के लिए पंजीकृत 63,360 अभ्यर्थियों में से 16,330 अभ्यर्थी जनपद पौड़ी से हैं. इसके अलावा जनपद चमोली से 9306, देहरादून से 9148, हरिद्वार से 6812, रुद्रप्रयाग से 6357, टिहरी से 9784 और उत्तरकाशी से 5623 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर के लिए पंजीकरण कराया है. कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में टैंट लगा है, जहां अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम रिपोर्ट करना है. यहीं पर अभ्यर्थी के दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें रैली मैदान में प्रवेश दिया जाएगा.