सिडकुल थाना क्षेत्र में टाइल्स-पत्थर के मिस्त्री का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जंगले के सहारे फंदे से शव लटका मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है। जब ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी रविंद्र उर्फ बबलू (42) का शव कमरे के अंदर जंगले के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतार लिया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि रविंद्र की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। वारदात को अंजाम उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया है। आरोप लगाया कि प्रेमी मौके से भाग निकला।