Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 2:54 pm IST


लक्सर में जेल से छूटते ही स्मैक तस्करी करने लगा आरोपी, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार


पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 12.5 ग्राम स्मैक और तराजू बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.हरिद्वार एसएसपी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैनपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 12.5 ग्राम स्मैक, तराजू और 3650 रुपए नकद बरामद किये गये हैं. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी शाह आलम उर्फ भूरा को स्मैक के साथ अरेस्ट किया गया है. वहीं अमरजीत सिंह ने कहा कि एक महीना पूर्व आरोपी चरस व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो जमानत पर छूटकर आया है.