उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले रविवार देर रात रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी शराब के नशे में धुत लोगों ने हमला कर दिया। रविवार देर रात मातबर सिंह कंडारी जब अपने कुछ साथियों के साथ सिद-सोड़ जखोली से गुजर रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने शराब के नशे में उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमला करने वाले में नरेंद्र सिंह पंवार, पुष्कर सिंह बिष्ट और वीरेंद्र सिंह बिष्ट सहित लगभग 8-10 लोग शामिल थे। वहीं लैंसडौन विधायक दिलीप रावत पर भी रविवार रात हमला होने की घटना सामने आई है। यह घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है। यह मामला रिखणीखाल ब्लॉक के पटवारी क्षेत्र का बताया जा रहा है।