देहरादून। फ्यूचर मेकर लाईफ केयर कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर करीब 22 लाख की धोखाधड़ी करने वाला फरार (निलंबित सिपाही) को डालनवाला थाने की पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मैं वर्ष 2011 में बतौर कांस्टेबल जनपद मेरठ से भर्ती हुआ था तथा करीब 2 वर्ष पूर्व मैं पुलिस लाइन सहारनपुर में तैनात था। मैंने वहां से उपार्जित अवकाश लिया था, उसके बाद से मै अपनी मूल तैनाती पुलिस लाइन सहारनपुर नहीं गया, जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा मुझे निलंबित कर दिया गया था तभी से मैने पहले फ्यूचर मेकर कंपनी में , फिर राधव माधव कंपनी में काम किया। कंपनी के प्रचार प्रसार का काम करने मैं अकसर देहरादून आता रहता था। तभी मेरी मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई। मैने अर्जुन सिंह को कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर पैसे लिए थे फिर दोनों कंपनियों पर धोखा धडी के मुकदमे दर्ज हो गए थे तथा दोनों कंपनी बंद हो गई थी। मैने इन दोनों कम्पनी से काम छोड़ दिया था और अब वर्तमान में पल्लवपुरम में Evic science नाम से कंपनी खोली हुई है, जिसमें मैँ डायरेक्टर हूँ। सुशील कुमार को पल्लवपुरम मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।