द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। विकासखंड के मुझोली गांव में कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मुझोली, धनखोली, मल्यालगांव, गली बस्यूरा, भिटारकोट, नौलाकोट, बिन्ता, विजयपुर, मटेला और कारचूली के किसानों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की अपील की।
सहायक कृषि अधिकारी अंबा दत्त पांडे, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भोपाल सिंह ने बताया कि किसानों को सब्जी उत्पादन से जोड़कर उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए पॉलीहाउस योजना संचालित की गई है। किसान पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जी उत्पादन आसानी से कर सकते हैं जो उनकी आजीविका का बेहतर जरिया बन सकता है। योजनाओं को लेकर किसानों में खासा उत्साह नजर आया।