उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की साधु-संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर हरिद्वार के संतों और धार्मिक संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मौर्य को पार्टी से बाहर करने की मांग की है।वहीं, सनातन परिषद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेजा। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि कुछ लोगों ने सुर्खियों में रहने के लिए यह एक तरीका अपना लिया है कि धर्म को गाली दो और फेमस हो जाओ। उन्होंने सलाह दी कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना नाम बदल लेना चाहिए। क्योंकि वे लगातार सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी करते है।