Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Sep 2022 4:54 pm IST

ब्रेकिंग

बीजेपी युवा मोर्चा की रैली में गैस के गुब्बारे फटने से लगी आग, शशांक रावत समेत कई कार्यकर्ता झुलसे


उत्तराखंड के नवनियुक्त बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत एक हादसे में झुलस गए हैं. दरअसल, आज बीजेपी महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में शशांक रावत के स्वागत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली थी. कनक चौक के निकट बाइक रैली शुरू हुई और घंटाघर पहुंची. जैसे ही बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत जीप पर चढ़े. तभी अचानक जीप में बंधे गुब्बारे फूट गए और आग लग गई. आग लगते ही बीजेपी युवा मोर्चा के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।