Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Jan 2023 10:00 pm IST


Gang Busted: दून में बनाते थे फर्जी आधार समेत कई सरकारी दस्तावेज, दो गिरफ्तार


एसटीएफ ने देहरादून में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. STF ने सेलाकुई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस गिरोह के दो लोगों को सीएससी सेंटर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम इदरीश खान और रोहिल मलिक है. ये दोनों ही सीएससी सेंटर को चलाते थे. ये लोग फर्जी आधार कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने का काम करते थे. साथ ही ये आरोपी विदेशी मूल के लोगों का भारतीय और उत्तराखंड के दस्तावेज तैयार करते थे.एसटीएफ ने दो आरोपी इदरीश खान और रोहिल मलिक को गिरफ्तार किया है. मौके से फर्जी सरकारी हॉस्पिटल की मुहर के साथ जारी किये गए कई लोगों के फर्जी प्रमाण पत्र बरामद हुए है. साथ ही मौके से 26 आधार कार्ड भी मिले हैं. आरोपियों ने बताया बिहार और झारखंड में कई लोगों के साथ वे संपर्क में हैं, जो फर्जी वेबसाइट बनाते हैं. साथ ही एयरटेल पेमेंट बैंक की फर्जी मुहर के साथ कई व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र को भी बरामद किया गया है. इस गिरोह की नजर फैक्ट्रियों में काम करने वाले नाबालिग बच्चे होते थे. ये गिरोह उनकी जन्मतिथि बदलकर उन्हें बालिग दिखा देते थे. जिससे उन्हें आसानी से काम मिल जाता था.