Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 12:11 pm IST


बलिदान दिवस पर जनसंघ के संस्थापक डा. मुखर्जी को किया याद


अल्मोड़ा-जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि मुखर्जी का पूरा जीवन संघर्ष में बीता।
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने के बाद उन्होंने अक्तूबर 1951 मे जनसंघ की स्थापना की। उन्हीं के विचारों और संघर्ष पर आगे बढ़ते हुए केंद्र सहित देश के अधिकतर राज्यों में भाजपा की सरकार है। प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर निर्माण मार्ग प्रशस्त होना, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया जाने सहित इन संघर्षों के पीछे जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार और उद्देश्य रहे हैं। जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि डॉ. मुखर्जी के स्मृति दिवस 23 जून और जन्मदिन छह जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण, जनजागरण, स्वच्छ भारत अभियान के तहत तालाब, नदियों, जल स्रोतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए काम किया जाएगा।