Read in App


• Sat, 20 Jan 2024 3:56 pm IST


सब्जियों के रेट पर ठंड का असर , महंगे दामों में बिक रहे गोभी,टमाटर...


उत्तराखंड में घने कोहरे और बढ़ती ठंड से लोगों की मुश्किलें  भी बढ़ गईं हैं। कोहरे में गाड़ियों की रफ्तार भी कम हो गई  है, जिससे लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। आवक कम होने से मंडी के भीतर थोक में सब्जियों के दाम बढ़े है।

मंडी में फुटकर विक्रेताओं को सब्जियां बढ़े दामों पर मिल रही हैं। इस कारण बाजारों में भी ग्राहकों को सब्जी महंगे दामों बेची जा रही है। सब्जियों के दाम बढ़ने से महिलाएं परेशान है। हाल के दिनों में सब्जी मंडी में सिर्फ 30 फीसदी वाहन दिल्ली, हिमाचल, नागपुर, गाजियाबाद यूपी, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र और अन्य राज्यों से सब्जियां लेकर पहुंच रहे हैं।

घने कोहरे, शीत लहर और ठंड के कारण मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। ठंड और ओस के कारण सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। गृहणियों को मंडी के बाहर फुटकर में अदरक 160 रुपये, भिड़ी और नींबू 100 रुपये प्रति किलो तक मिल रहे है। शिमला मिर्च 60 रुपये प्रति किलो, टमाटर और मटर 40, गोभी और मूली 30 रुपये प्रति किलो तक बाजारों में बिक रही है।