उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भयानक सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई मृतक महिला का पति भी सड़क हादसे में घायल हुआ है. मृतका तीन महीने की गर्भवती थी. महिला हॉस्पिटल जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हुआ.जानकारी के मुताबिक यूपी के पीलीभीत का रहने वाला रवि कुमार, जो वर्तमान में रुद्रपुर में रहता है. वो गर्भवती पत्नी को बाइक पर लेकर पीलीभीत से रुद्रपुर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में रुद्रपुर से पहले पुलभट्टा थाने क्षेत्र में बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए.