Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Jun 2023 3:22 pm IST


हरिद्वार में बड़ा हादसा, दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकराया ट्रक


हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार 10 जून को बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां देवबंद तिराहे के पास दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया. बिजली के पोल से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगने की वजह से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड और सीपीयू (सिटी पेट्रोलिंग युनिट) पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया. हालांकि इस दौरान ट्रक में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. वहीं, समय रहते पुलिस ने चालक को भी बचा लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से भी टल गया.