कोरोना संक्रमण अगले 15 दिनों में बहुत तेजी से फैल सकता है। ऐसे में जिले के काशीपुर, खटीमा और रुद्रपुर के प्रमुख अस्पतालों में अलग से कोविड वार्ड आरक्षित कर लें। यह अस्पताल पूरी तरह संचालित (फंक्शनल) होने चाहिए, जहां कोविड मरीजों के लिए प्रवेेश व निकासी द्वार अलग होना चाहिए। ये दिशा-निर्देश डीएम ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वर्चुअल बैठक के दौरान दिए।
कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम युगल किशोर पंत ने कलक्ट्रेट स्थित वीसी हॉल में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। डीएम ने कहा कि लक्षण दिखने पर जब तक कोविड की पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट किया जाए। जहां कोविड संक्रमण के केस आ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाएं।