वैसे तो कनाडा देश भारतीयों की पसंदीदा जगहों में से एक है, लेकिन अब ये देश एक और मायने में भारत के लिए अहम होने वाला है।
दरअसल, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एबॉट्सफोर्ड में एक सड़क का नाम 1914 में भारत से कनाडा गए 376 भारतीयों की याद में कामागाटा मारु-वे रखने का एलान किया गया है। एबॉट्सफोर्ड सिटी काउंसिल ने पिछले हफ्ते सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया।
बता दें कि, 1914 में भारतीयों के इस समूह को नस्लवादी नीतियों के कारण देश में एंट्री देने से वंचित कर दिया था। वहीं अब उसकी याद में ये कदम उठाया जा रहा है।