Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 May 2023 5:29 pm IST


कोरम पूरा न होने पर दो घंटे बाद शुरू हुई बीडीसी बैठक में हंगामा


रुद्रपुर। कोरम पूरा न होने के कारण बुधवार को बीडीसी की बोर्ड बैठक करीब दो घंटे विलंब से शुरू हुई। बोर्ड बैठक शुरू होते ही आक्रोशित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायतों सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों पर सवालों की झड़ी लगा दी, जिससे बोर्ड बैठक का माहौल गरमा गया।ब्लॉक कार्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे से बीडीसी की बोर्ड बैठक शुरू होनी थी। अधिकतर अधिकारी समय पर पहुंच गए लेकिन 11 बजे तक सिर्फ चार ही क्षेत्र पंचायत सदस्य ही पहुंचे। जबकि 40 सदस्यीय बीडीसी के एक तिहाई यानी 14 सदस्यों के पहुंचने के बाद ही बैठक शुरू हो सकती थी। ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, कनिष्ठ उप प्रमुख मनदीप कौर के पहुंचने के बावजूद कोरम अधूरा होने के कारण असमंजस की स्थिति रही।करीब सवा 12 बजे 14 सदस्यों के पहुंचने के बाद किसी तरह बोर्ड शुरू हो सकी। लेकिन बैठक शुरू करने की जल्दबाजी में उपस्थिति रजिस्टर में वरिष्ठ उप प्रमुख नीरज टाकुली के हस्ताक्षर नहीं हो सके और एडीओ पंचायत धीरेंद्र पंत ने माइक पर बोर्ड बैठक शुरू होने की घोषणा कर दी। अफरातफरी के बीच वीपीडीओ केके मेलकानी बोर्ड बैठक में रजिस्टर लेकर पहुंचे और वरिष्ठ उप प्रमुख के हस्ताक्षर करवाए।इसके बाद बैठक शुरू होते ही क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों ने बीपीएल कार्ड न बनाने, स्कूलों में बच्चों के लिए बैठने की जगह न होने, एडमिशन न मिलने आदि मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान ऊर्जा निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बीच गहमागहमी भी हुई। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर पिछली बोर्ड बैठक के किसी भी प्रस्ताव पर कार्य न करने का आरोप लगाया। ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा व सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा के समझाने के बाद जनप्रतिनिधि शांत हुए। ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का हर हाल में निस्तारण करने के निर्देश दिए। बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी ने बताया कि बोर्ड में सड़क, बिजली, पेयजल आदि संबंधित कुल 24 प्रस्ताव पारित हुए। वहां पर धर्मपाल कोली, राजू, असफाक अहमद, सोमपाल, परमजीत सिंह, गुरबाज सिंह, राकेश चौधरी, जीनत, मितलेश, गीता, सुषमा देवी, दीपा कांडपाल आदि थे।