Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 10:00 pm IST


गुरुकुल कांगड़ी विवि में वर्चस्‍व की जंग, चार्ज लेने पहुंचे नवनियुक्ति वीसी के दफ्तर में तालाबंदी


गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रोफेसरों की राजनीति का अड्डा बनाता जा रहा है. कुलपति और कुलसचिव को हटाने जाने का विवाद कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है. शनिवार 29 अक्टूबर को जब नए कुलपति अपने पदभार ग्रहण करने विश्वविद्यालय पहुंचे तो उनके दफ्तर में ताला लगा हुआ था. पूर्व कुलपति, नए कुलपति को चार्ज दिए बिना ऑफिस में ताला लगाकर छुट्टी पर चले गए. ऐसे में नए कुलपति प्रोफेसर सोमदेव ने कुलसचिव सुशील कुमार के दफ्तर में अपना पदभार ग्रहण किया.हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीते कुछ दिनों से तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है. 

दरअसल, बीती 22 अक्टूबर को कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने कुलसचिव प्रोफेसर सुशील कुमार को उनके पद से हटाकर नए कुलसचिव प्रोफेसर पंकज मदान की नियुक्ति कर दी. इसके बाद गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ा तो कुलाधिपति ने कुलपति रूप किशोर शास्त्री की छुट्टी कर दी और उसकी जगह नए कुलपति के रूप में प्रोफेसर सोमदेव का नियुक्त कर दिया.