सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी
पुण्यतिथि पर सोशल
मीडिया दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए भावुक फैंस के पोस्ट से भरा हुआ है। सिर्फ फैंस
ही नहीं बल्कि
उनके इंडस्ट्री के को-स्टार्स और दोस्तों ने भी उन्हें याद करने के लिए सोशल
मीडिया का सहारा लिया है। उनकी सह-कलाकार सारा अली खान और कृति सनोन ने उन्हें
थ्रोबैक तस्वीरों और उनकी फिल्मों के माध्यम से याद किया। वहीं अभिनेता कार्तिक
आर्यन, जिन्होंने कभी
एसएसआर के साथ काम नहीं किया,
ने
भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने सुशांत की
एक तस्वीर शेयर की और लिखा,
"सितारे हमेशा चमकते हैं, चाहे वे कहीं भी
हों।" कार्तिक की पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया। एक फैन ने लिखा, "एक स्टार
से दूसरे स्टार तक " जबकि एक अन्य ने व्यक्त किया, "तुम्हारी
याद आ रही है...”
पोस्ट पर एक नजर डालें: