हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के महानगर अध्यक्ष राशिद अली ने स्वामी नरसिंहा नन्द सरस्वती पर पैगम्बर मुहम्मद साहब के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस को तहरीर देने के दौरान राशिद अली ने कहा कि कुछ समय पूर्व स्वामी नरसिंहा नन्द सरस्वती ने अलीगढ़ में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गलत बयानबाजी की गयी। जिससे समस्त मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। जिससे मुस्लिम समाज के लोगो की भावनाएं आहत हो रही है। भीम आर्मी के महानगर अध्यक्ष आशु चंचल अम्बेडकर व भीम आर्मी के ज्वालापुर प्रभारी नौशाद मलिक ने कहा कि एक संत को इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता।
सभी धर्म समुदाय का सम्मान किया जाना जरूरी है। किसी भी धर्म के बारे में गलत प्रचार नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह के बयानों से समाज मे आपसी भाईचारा व एकता का माहौल खराब होता है। संविधान भी इस तरह के बयानों की इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। तहरीर देने वालो में भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष अमन कुमार, आशीष राजोर, सलीम ख्वाजा, अथर अंसारी, नदीम अली, डा.शोएब गजाली, ईशान राव, एडवोकेट फैज अली, एडवोकेट असद अली, समीर कुरेशी, आसिफ कुरेशी, आकिब तुर्क, कुर्बान कुरैशी, सैफ, अरशद अंसारी, शमीम अहमद, आदिल कुरैशी, तंजीम कुरैशी, सोनू, समीर सैफी, शाहरुख, आसिफ, शाहरुख कुरैशी, दानिश कुरैशी, रेहान कुरैशी, फहीम कुरैशी, मोहीन तुर्क आदि शामिल रहें।