Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 12:36 pm IST

ब्रेकिंग

खतरा: गौला पुल में दिखने लगी पिलर की सरिया


हल्द्वानी के नए गौला पुल की सुरक्षा को लेकर चिंता खत्म होने के बजाय और बढ़ गई है। पिलरों की सुरक्षा के लिए बनाई गई पत्थरों की गोल दीवार पहले ही टूट चुकी थी। अब पानी में मौजूद दो पिलरों की सरिया तक नजर आने लगी है। सीमेंट उजडऩे के कारण ही यह स्थिति पैदा हुई है। शासन स्तर से इस मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि साल 2008 में अनदेखी के शिकार हुए पुल की मरम्मत को लेकर अब और लापरवाही नहीं बरती जाएगी।