चम्पावत: विकास कार्यों की मजिस्ट्रेट जांच की मांग को लेकर छीनीगोठ की उपप्रधान पूजा मुरारी और ग्रामीणों की आवाज लगता है प्रशासन तक पहुंच नही रही। यही कारण हो सकता है कि इस मामले के संबंध में उन्हें दूसरी बार ज्ञापन भेजना पड़ा है। बता दें, कि ग्रामिणों के मुताबिक गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमितताएं हैं। इसी की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उनके द्वारा पहले भी ज्ञापन भेजा गया था लेकिन उसकी सुद्ध किसी ने ली नही। हालांकि, एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द इसमें जांच की जाएगी।