सोमवार को धरने पर बैठी आशाओं ने कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारी की भांति सभी सुविधाएं और मानदेय दिया जाए। कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आशाओं के लिए 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा थी लेकिन अभी तकखातों में प्रोत्साहन राशि नहीं पहुंच सकी है। धरनास्थल पर मीरा पाल, कमलेश कुमारी, सीमा दास, सुनीता सशिंह, रेखा शर्मा, जानकी देवी, सपना शर्मा, नीमा विराट आदि थीं। इधर, बाजपुर और जसपुर सीएचसी में भी उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्क्स यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया गया।