Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 26 Jul 2021 2:25 pm IST


कारगिल के शहीदों को नमन किया


हरिद्वार। कारगिल में अतुल्य साहस व शौर्य का परचम लहराने वाले सभी वीर जवानों को कोटिशः नमन् करते हुये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, तहसील परिसर में कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। 
जिलाधिकारी  सी रवि शंकर ने शौर्य दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी वीर सैनिकों को शत-शत नमन् करते हुये कहा कि आज का दिन हमारे लिये गर्व का दिन है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि ही नहीं, बल्कि वीर भूमि भी है। यह हमारे लिये गर्व का विषय है कि उत्तराखण्ड के लोगों ने हमेशा सेना में बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। ऐसे वीर सपूतों का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी से देश की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल  आरएल थापा ने भी वीर सैनिकों के योगदान की चर्चा की। 
इस मौके पर सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आडनरी कैप्टन  डी0एस0 गुसाईं सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।