लक्सर: पुरकाजी मार्ग पर युवक की मौत के बाद सड़क पर जाम लगने वाले 67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करके जांच कर रही है. लक्सर पुरकाजी मार्ग पर 17 नवंबर को तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गियों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक किसान और भैंसे की मौत हो गई थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.खानपुर पुलिस ने हाईवे जाम करने के मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि रविवार सुबह पुरकाजी लक्सर हाईवे पर खानपुर के निकट एक तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने तीन भैंसा बोगियों को टक्कर मार दी थी. हादसे में बोगी चालक पोपिन निवासी ब्राह्मणवाला की मौत हो गई थी. पोपिन के भैंसे की भी मौके पर ही मौत हो गई थी. ट्रक की चपेट में आकर शेखर और सौरभ नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था. लगभग तीन घंटे तक पुलिस को मृत भैंसा ओर युवक के शव को उठाने नहीं दिया था. बाद में मौके पर पहुंचकर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें समझा कर जाम खुलवाया था. मृतक पोपिन के पिता की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था.