लगातार कई दिनों तक हुई भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. कई इलाकों से जल निकासी हो चुकी है. लेकिन अभी भी कई रिहायशी कॉलोनियां ऐसी हैं जहां पर जलभराव से लोगों को निजात नहीं मिली है. लोगों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिए जाने पर शासन प्रशासन पर नाराजगी जताई है.ऋषिकेश में कई दिनों तक हुई लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से माया कुंड,शीशम झाड़ी,चंद्रेश्वर नगर,गंगानगर, आवास विकास, आम बाग,विस्थापित कॉलोनी, निर्मल बाग,गुमानीवाला, श्यामपुर, प्रतीत नगर क्षेत्र में बहुत ज्यादा जलभराव की समस्या हो गई. कई इलाके तो ऐसे दिखाई दिए जहां लोगों को घर तक छोड़ना पड़ा. बारिश रुकी तो कई इलाकों से अपनी खुद ही निकासी कर गया. लेकिन कई क्षेत्र अभी भी ऐसे हैं, जहां पर पानी की निकासी नहीं हुई है. जिससे लोगों की समस्या बढ़ गई है. जल भराव की समस्या से क्षेत्र में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी भी फैलने का खतरा बना हुआ है. गंगानगर में लोगों के घरों में पानी के भरने से काफी नुकसान हुआ है.