Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Oct 2022 4:03 pm IST


परिवहन विभाग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप


हरिद्वार : ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े एक वाहन मालिक ने शहर के ही कुछ लोगों पर परिवहन विभाग के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से की है।उत्तराखंड देवभूमि बस, टैंपो ट्रेवलर ऑल इंडिया सर्विस के सचिव भुवन गोस्वामी ने परिवहन विभाग को शिकायत की है कि कुछ लोगों ने उनके वाहन को रोककर चालक के साथ अभद्र व्यवहार किया। उनका आरोप है कि यह लोग जबरन अपनी यूनियन की रसीद कटवाने का दबाव बनाते हैं। उनका आरोप है कि बाहर से आने वाले वाहनों से भी परिवहन विभाग के अधिकारियों के नाम पर वसूली की जाती है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिले की वाहन चालकों और मालिकों की यूनियन को पत्र लिखकर सचेत करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों की खिलाफ कारवाई की जाएगी।