देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. क्यों कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. साथ ही चारधाम यात्रा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार को एनएचएम के जरिए करीब 28 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है. जिससे स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं को दुरुस्त कर रहा है और चारधाम यात्रा रूटों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. वहीं पहली बार चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुलभ बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की है. जिससे लोगों को यात्रा रूट पर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. गौर हो कि बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. धन सिंह रावत ने मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन कराए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरी के लिए केंद्र सरकार के सहयोग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी जताया.