चंपावत। रोडवेज स्टेशन बनने के दो साल बाद भी इसका खास लाभ मुसाफिरों को नहीं मिल पा रहा है। इस स्टेशन से सिर्फ एक बस संचालित होती है।
लंबे समय से क्षेत्र के लोग दो और बसों को चलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस वजह से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कई बार पिथौरागढ़ या टनकपुर की ओर से आने वाली बसों में सीट न मिलने से भी परेशानी होती है।
27 जनवरी 2019 को स्थानीय रोडवेज स्टेशन अस्तित्व में आया। बस स्टेशन के खुलने से इंतजार करने वाले यात्रियों को सुविधाएं मिलने लगीं, लेकिन बसों की कमी फिर भी दूर नहीं हो सकी है।