अल्मोड़ा-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला अस्पताल में पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्मिकों को कर्तव्यों के पालन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कोरोना काल में मरीजों से अच्छा व्यवहार करने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। वहीं किसी भी कीमत में लापरवाही बर्दाश्त न करने की भी चेतावनी दी।