Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Apr 2023 8:08 pm IST

नेशनल

आबकारी ‘घोटाला’: दिल्ली की अदालत ने कारोबारी अमनदीप सिंह ढल को सीबीआई हिरासत में भेजा


नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने एजेंसी द्वारा दायर एक आवेदन पर ढल को 21 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया, ताकि वह (सीबीआई) बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर सके। ब्रिंडको सेल्स के एक निदेशक ढल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पहले गिरफ्तार किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को तिहाड़ केंद्रीय कारागार से ढल को गिरफ्तार किया था, जहां वह धन शोधन मामले में न्यायिक हिरासत में थे। सीबीआई ने अदालत के समक्ष यह कहते हुए एक आवेदन दाखिल किया कि “कुछ नए सबूत सामने आए हैं जिससे आबकारी मामले के संबंध में अभियुक्तों के बीच रची गई साजिश का पता लगाने के लिए ढल से और पूछताछ की आवश्यकता है”। अदालत ने पहले सीबीआई को मामले में तिहाड़ जेल में ढल से पूछताछ करने की अनुमति दी थी।