अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति” के
14वें सीजन के लिए वापसी की घोषणा करते हुए सभी को एक्साइटेड कर
दिया है। जहां फैंस टीवी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन को देखने के लिए एक्साइटेड हैं,
वहीं
एक नई रिपोर्ट बताती है कि हमें पहले एपिसोड के दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी
देखने को मिलेंगे। आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के लिए
तैयार हैं, जिसमें करीना कपूर भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कौन
बनेगा करोड़पति 14 के पहले एपिसोड में रियल लाइफ हीरो
गेम खेलने के लिए शो में आएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है, "आमिर
खान भी मेहमानों का एक सेट पेश करने के लिए टीम में शामिल होंगे। वह एपिसोड में
अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में भी बात करते नजर आएंगे।"
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि केबीसी का नया सीजन सोनी टीवी पर
प्रसारित होगा और ₹75 लाख का एक नया पुरस्कार राशि जोड़ा गया
है। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए यह कदम उठाया गया
है। केबीसी 14 के प्रीमियर की तारीख का ऐलान होना बाकी है।