कांग्रेस नेता हरीश रावत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन उत्तराखंड के फल व उत्पादों को प्रमोट करते रहते है। जिससे पहाड़ के उत्पादों की पहचान और मांग बढ़ सके। आपको बता दे कि हरीश रावत ने इससे पहले उत्तराखंड में पाए जाने वाले फल काफल व हिसाल के फायदे गिनाए थे। लेकिन अब उन्हे इन फलो के बाद उत्तराखंड का एक ओर फल याद आया है. इस फल का नाम है आडू. काफल व हिसाल के बाद हरीश रावत ने अब आडू के फायदे गिनाए है। इस फल को लेकर उन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आड़ू के फायदे बताए हैं और लोगों को इसे डाइट में शामिल करने को कहा है.उन्होंने लिखा कि 'आड़ू उन लाभकारी फलों में से एक है, जिसके सेवन से सेहत, त्वचा और बालों को कई फायदे होते हैं. जैसे वजन घटाने में कारगर, कैंसर से बचने के लिए, स्वस्थ आंखों के लिए, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने आदि बीमारियों को दूर रखने में भी मदद मिलती है.'