Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 4:28 pm IST


देहरादून में दो दिवसीय उत्तराखंड विरासत की धूम


देहरादून में दो दिवसीय उत्तराखंड विरासत की धूम देखने को मिली । दूर दूर से हस्तशिल्प कलाकार व पारंपरिक वाघ यंत्रों के कलाकारों को एक मंच पर लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन चारधाम अस्पताल के निदेशक के. पी. जोशी द्वारा किया गया । इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों के कलाकारों ने दो दिवसीय उत्तराखंड विरासत में पहुंचकर समां बांधा । कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 23 अक्टूबर को देहरादून के मेयर सुनिल उनियाल गामा पहुंचे जिसके बाद उन्होनें हस्तशिल्प कलाकारों के स्टालों में विभिन्न कालकृतियों की प्रदर्शनी का भी निरिक्षण किया व कलाकारों की जमकर सराहना की । इस दौरान कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में दूर दूर से आए कलाकारों के मंच में ढोल दमाउं की थाप पर  दर्शक भी जमकर थिरके ।