पौड़ी : नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति की ओर से जिला पंचायत के पुराने सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर भारत भूषण शर्मा ने किया। समारोह में 16 साल के युवा साइकिलिस्ट सिद्धार्थ रावत, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डा. एससी बहुगुणा, सामाजिक क्षेत्र में पूर्व पालिकाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, शिक्षा के क्षेत्र में बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत ने समिति के कार्य बताए।