Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 4:19 pm IST


कॉर्बेट के दो और जोन में सफारी शुरू


रामनगर (नैनीताल)। आपदा के कारण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक सप्ताह पूर्व सफारी बंद कर दी गई थी। स्थिति सामान्य होने के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने रविवार से ढिकाला जोन को छोड़ अन्य सभी जोनों में जंगल सफारी शुरू करा दी है। 17 अक्तूबर को अतिवृष्टि के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जंगल सफारी को बंद कर दिया था। पर्यटकों की सुरक्षा और जंगल के अंदर रास्तों के खराब होने पर सफारी को बंद कर दिया था। ढेला-झिरना जोन में बीते बृहस्पतिवार से पर्यटन गतिविधियां शुरू कर दी थी। बिजरानी और गर्जिया जोन में मार्गों की हालत बेहद खराब हो गई थी। मार्ग सही करने के बाद रविवार से इन जोनों में भी जंगल सफारी शुरू करा दी गई है। अब कॉर्बेट के ढिकाला को छोड़कर सभी जोनों में जंगल सफारी हो रही है। ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा।