जिले में हुई भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग मलबा आने से पांच घंटे बाधित रहा। राजमार्ग पर तोता घाटी, साकनीधार, सौडपानी व शिवमूर्ति पर सुबह पहाड़ी दरकने से मलबा आ गिरा। राजमार्ग पर बाधित होने की स्थिति में वाहनों को देवप्रयाग से चाका-गजा होते हुए ऋषिकेश की ओर से भेजा गया। जिससे श्रीनगर व ऋषिकेश से चले वाहन यहां जगह-जगह फंस गए। कई जगह भारी बोल्डरो की चपेट में आने से कई वाहन किसी तरह बचे। एनएच की ओर से जेसीबी लगाकर राजमार्ग पर आये मलबे को हटाने का काम शुरू कर किसी तरह यहां फंसे वाहनो को करीब पांच घण्टे में निकाला गया।