रुद्रपुर। मजदूर दिवस पर सिडकुल पंतनगर में हुई सभा में मजदूर संगठनों ने एक स्वर में चार लेबर कोड कानून को वापस लेने की पुरजोर मांग की। उन्होंने श्रम मंत्री को मांगपत्र भी भेजा। बुधवार को सिडकुल स्थित नेस्ले चौक पर आयोजित सभा में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि सभा को आयोजित करने और अपने संवैधानिक अधिकार के लिए हाईकोर्ट से आदेश लाना पड़ा है। यह मजदूर अधिकारों के लिए प्रशासनिक उपेक्षा को साबित करता है। उन्होंने कहा कि समूचे औद्योगिक क्षेत्र की यूनियनों के मांग पत्र, सवालों को हल करने में प्रशासन विफल है। सभा में वक्ताओं ने मजदूरों के लोकतंत्र की बहाली की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार के पारित चार लेबर कोड कानून को मजदूर की गुलामी का कानून घोषित किया और सरकार से पुराने 44 लेबर कानून की बहाली की मांग की। वक्ताओं ने मजदूर दिवस पर एक मई 1886 शिकागो के शहीदों को याद करते हुए मजदूरों के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक न्याय की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने का आह्वान किया। संचालन श्रमिक संयुक्त मोर्चा के महासचिव चंद्र मोहन लखेड़ा ने किया। कार्यक्रम में एक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा, मुकुल, कैलाश भट्ट, दिनेश कुमार, बलजिंदर सिंह मान, महेंद्र सिंह, कमलेश कार्की, हीरा सिंह राठौड़, रविंद्र कुमार, नेत्रपाल, निरंजन लाल मौजूद रहे।