आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ ऑयली स्किन पर ही नहीं, बल्कि ड्राय स्किन पर भी पिम्पल्स होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं। ऐसे में आप ड्रायनेस को नेचुरली ट्रीट करने के लिए फेसपैक बना सकते हैं :
कोकोनट फेसपैक- कोकोनट फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों में 20-30 मिनट तक बैठने दें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट हो जाएगी।
केले का फेसपैक - केले का फेसपैक बनाने के लिए आप एक पका केला लेकर इसमें दो चम्मच शहद मिला दें। इसका पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे के अलावा ड्रायनेस वाली जगह पर लगा लें। इसे 20-25 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें और ठंडे पानी से धो लें।
मियोनीज फेसपैक - मियोनी सिर्फ खाने के ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसके लिए बिना फ्लेवर वाली वेज मियोनीज को लेकर इसमें दो चम्मच बेबी ऑयल मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाकर 20 मिनट के लिए लगे रहने दें।