टिहरी: चिन्यालीसौड़ तहसील में अब मंगलवार से आधार कार्ड बनाए और सुधारे जा सकेंगे। प्रशासन की ओर से यहां आधार कार्ड सेंटर खोल दिया गया है। चिन्यालीसौड़ में पिछले एक साल से बंद पड़े आधार केंद्र का मंगलवार को विधिवत संचालन शुरू हो गया है। केन्द्र का उद्घाटन सुमन बडोनी ने किया। केंद्र के संचालन से लोगों को नए आधार कार्ड बनाने और सुधारने के लिए यहां वहां की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। केंद्र संचालन नरेश रावत ने कहा सेंटर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुलेगा। एक दिन में 80 आधार कार्ड बनाए और सुधारे जाएंगे।