अल्मोड़ा। रोडवेज की चार बसों का तीन माह से संचालन ठप रहने से डिपो को 80 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बसें वर्कशॉप में खड़ी हैं और यात्री टैक्सी में अधिक किराया देकर सफर करने के लिए मजबूर हैं।नगर के माल रोड स्थित रोडवेज स्टेशन से देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम समेत विभिन्न मार्गों के लिए 14 बस सेवाओं का संचालन होता है। डिपो में चालकों के 23 पद रिक्त हैं। इससे टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, देहरादून सेवाओं का तीन माह से संचालन ठप है। इस रूट पर संचालित होने वाली बसें वर्कशॉप से बाहर नहीं निकलीं और इनके पहिए जाम होने से डिपो को अब तक 80 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं यात्री भी परेशान हैं। हर रोज यात्री रोडवेज स्टेशन पर इस रूट पर संचालित होने वाली बसों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर टैक्सी के सहारे सफर करना पड़ रहा है। कब तक चालकों की तैनाती होगी, कब बसों के पहिए घूमेंगे और कब यात्रियों को राहत मिलेगी, इसका जवाब डिपो के पास भी नहीं है।