धरना-प्रदर्शन किया तब ली पोल की मरम्मत कराने की सुध
बाईपास मार्ग के लिए मिट्टी ले जा रहे डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत के पोल की मरम्मत न होने से नाराज किसानों ने एनएचएआई और कार्यदायी संस्था गल्फार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। सोमवार को भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह गोराया के नेतृत्व में किसान चीनी मिल के पास बन रहे बाईपास मार्ग पर एकत्र हुए। उन्होंने बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को रुकवाकर एनएचएआई और कार्यदायी संस्था गल्फार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान नेता सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि 15 दिन पूर्व बाईपास मार्ग के लिए मिट्टी ले जा रहे डंपर की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।