उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) यानी यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने नई केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. काशी सिंह ऐरी ने नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है. जिसमें खासकर युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, 16 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च सलाहकार समिति की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, 4 केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किए गए.
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बीड़ी रतूड़ी, नारायण सिंह जंतवाल, पुष्पेश त्रिपाठी और दीवान सिंह बिष्ट को संरक्षक बनाया गया है. साथ ही 16 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च सलाहकार समिति की जिम्मेदारी दी गयी है. इस अलावा 4 केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किये गये. साथ ही 12 केंद्रीय उपाध्यक्ष और 9 लोगों को केंद्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.वहीं, तेज सिंह कार्की को केंद्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही 8 केंद्रीय सचिव, 7 केंद्रीय संगठन मंत्री, 7 केंद्रीय प्रचार सचिव, 7 केंद्रीय संयुक्त सचिव बनाये गये हैं. शांति प्रसाद भट्ट को केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता और 5 लोगों को प्रवक्ता बनाया गया है. साथ ही शिव प्रसाद सेमवाल और मोहित डिमरी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.