Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 9:30 am IST


सावधान! भरवाने के बहाने कहीं बेच तो नहीं रहे आपका LPG घरेलू गैस सिलेंडर


शहर में इन दिनों जेल से छूटकर आए कुछ युवक एलपीसी (LPG) गैस सिलेंडर भरवाने के बहाने से लोगों के सिलेंडर ले जाकर उन्हें बेच दे रहे हैं। यह गिरोह 10 से 15 लोगों को चूना लगा चुके हैं। पूर्व में गैस एजेंसियों पर काम करने की वजह से लोगों से इनकी अच्छी जान पहचान है। लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए गैस एजेंसी संचालकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधकों की मानें तो पूर्व में घटतौली की शिकायत मिल रही थीं। हल्द्वानी एजेंसी से तीन युवकों को निकाला गया था। बाद में किसी विवाद में इन्हें जेल जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद अब ये गैस सिलेंडर भरवाने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। पूर्व की पहचान का फायदा उठाकर लोगों से सिलेंडर ले जाते हैं और बाहर बेच देते हैं।

कुछ मामलों में सिलेंडरों में गैस और पानी भरकर बेचने की शिकायत पर भी सामने आई है। सिलेंडर जल्द खत्म होने व सब्सिडी नहीं पहुंचने पर उपभोक्ता एजेंसियों पर संपर्क कर रहे हैं। हल्द्वानी से काठगोदाम तक ऐसी शिकायतें आई हैं। सर्वाधिक मामले वनभूलपुरा क्षेत्र में सामने आ रहे हैं।