बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले ही फ्री बिजली देने का वादा कर चुकी हैं। अब आप ने मतदाताओं को लुभाने के लिए "यूनिक बिजली गारंटी कार्ड" अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके तहत 350 वाहनों को प्रदेशभर में रवाना किया गया है। दिनेश मोहनिया ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर यूनिक बिजली गारंटी कार्ड जनता को मुहैया कराएंगे। जो पूरी तरह डिजिटल होगा और ओटीपी के जरिए एक्टिवेट होगा। इस दौरान आप प्रभारी ने www.kejriwalbijliguarantee.in वेबसाइट का भी शुभारंभ किया, साथ ही एक नंबर 7669007669 भी जारी किया। इन गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत मिस कॉल देकर भी आम जनमानस रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।