बागेश्वर: विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला व्यक्ति पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह ढाई लाख रुपये एक व्यक्ति से लेता था। उसकी टीम में लखनऊ और बरेली के एक-एक आरोपी भी शामिल थे। अदालत ने आरोपी को जर्नी रिमांड देते हुए दादर हवेली पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी को वहां की अदालत में पेश किया जाएगा।