Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 12:42 pm IST

राजनीति

केंद्रीय मंत्री की फटकार के बाद WhatsApp ने मांगी माफी, जानिए क्‍या है पूरा मामला


नई दिल्‍ली: भारत देश का गलत नक्शा शेयर करने के मामले में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मैसेजिंग ऐप WhatsApp को फटकार लगाई, जिसके बाद व्हाट्सएप ने माफी मांग ली है। कंपनी ने कहा है कि वह गैरइरादतन हुई गलती के लिए माफी मांगता है और इसे भविष्य में ध्यान रखेगा।

दरअसल, मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें भारत का नक्शा गलत तरीके से दिखाया गया था। इस वीडियो में जम्मू-कश्मीर के हिस्से के साथ छेड़छाड़ की गई थी। व्हाट्सएप की इस हरकत पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कंपनी को फटकार लगाई थी और वीडियो को ठीक करने को कहा था।


केंद्रीय मंत्री ने दी थी बैन की चेतावनी

व्हाट्सएप के वीडियो पर रिप्लाई करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि प्रिय WhatsApp आपसे अनुरोध है कि आप भारत के मैप की गलती को यथाशीघ्र ठीक करें। सभी प्लेटफॉर्म जो भारत में व्यापार करते हैं या भारत में व्यापार करना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें सही मैप का इस्तेमाल करना चाहिए।

व्हाट्सएप ने सुधारी गलती

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर मैसेंजिग ऐप व्हाट्सएप ने गलती सुधारते हुए ट्वीट किया है कि अनपेक्षित गलती को इंगित करने के लिए धन्यवाद। हमने वीडियो को तुरंत हटा दिया है, क्षमा चाहते हैं। हम भविष्य में ध्यान रखेंगे।