देवस्थानम बोर्ड को लेकर गंगोत्री धाम के रावल ने दी चेतावनी
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज आज ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित लगातार देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है. अगर 30 सितंबर तक सरकार ने कोई समाधान नहीं निकाला तो हर गांव से महायात्रा निकाली जाएगी. साथ ही उन्होंने सरकार को चुनाव में इसका नतीजा भुगतने की चेतावनी दी. आपको बता दें कि तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों से समस्या के समाधान के लिए 30 सितंबर तक का समय मांगा है.